संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर, राहुल राय। खलीलाबाद तहसील के उस्का खुर्द में बनने वाला मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय अब खटौली में बनेगा। पूर्व में उस्का खुर्द में आवंटित भूमि में विवाद होने के कारण डीएम ने नई भूमि का आवंटन कर दिया है। जिलाधिकारी ने जमीन आवंटित करते हुए उसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। नया भवन अब खटौली में स्थित डीएम आवास के सामने बनेगा। डीएम आवास के सामने स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के पीछे इसके लिए जमीन चिन्हित की गई है। शहर के उस्का खुर्द में वन देवी मंदिर से सटे प्रशासन ने पूर्व में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए 10 एकड़ सरकारी भूमि को आवंटित किया था। भूमि आवंटन के साथ ही शासन को प्रास्ताव भेजा गया। शासन से इसे मंजूरी मिल गई। विद्यालय का निर्माण 24.38 करोड़ से होना है। शासन ने इसके लिए कार्यदाई संस्...