सिद्धार्थ, फरवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उसकिया (शिवाजी नगर वार्ड) निवासी गौरीशंकर अग्रहरि के घर व दुकान से शनिवार की रात चोरों ने 2.20 लाख रुपये नगदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित गौरी शंकर ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम महाकुंभ स्नान के लिए अपने निजी वाहन से प्रयागराज गए थे। वहां से वह शनिवार की देर रात लौटे तो देखा कि उनके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। उनके घर में ही आगे दुकान है और पीछे वह रहते हैं। अनहोनी की आशंका के बीच वह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरों से आलमारी तोड़ कर 2.20 लाख रुपये नगदी और साढ़े चार लाख रुपये का जेवर चोर उठा ले गए थे। गौरीशंकर ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुं...