दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में लड़की को छत से फेंक जान लेने वाले तौफीक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। जिस शख्स को वह लड़की अपना भाई मानती थी,बाकी बहनें राखी बांधती थीं,उसे ही तौफीक ने ऐसी दर्दनाक मौत दी? पीड़िता की मां ने तो तौफीक के लिए जल्द न्याय करने की गुजारिश की है। मां ने कहा कि या तो उसे फांसी दे दो या हमारे सामने गोली से मार दो। हम लोग उसको वैसे ही तड़पका देखना चाहते हैं,जैसे मेरी बेटी तड़प-तड़प कर मरी थी। मृतक लड़की नेहा की मां ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उसे या तो फांसी दी जानी चाहिए या गोली मार देनी चाहिए। हम अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। तभी मेरी बेटी की आत्मा को और हमें शांति मिलेगी। मां ने आगे कहा कि उसने कुछ दिनों से मेरी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था,उसे जबरदस्ती बात करने के लिए मजबूर कर...