नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना हो रही है और रुझानों के आधार पर जिस तरह भाजपा ने बढ़त बनाई है, उससे वह राज्य में 27 साल बाद सरकार बनाती दिख रही है। इस दौरान करावल नगर से पार्टी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी अपने निकटतम प्रत्याशी पर बड़ी बढ़त बना रखी है। 14 राउंड की मतगणना के बाद वे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से फिलहाल 42 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली में पार्टी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव तो उसी दिन पलट गया था, जिस मोदी जी ने दिल्ली वासियों से सेवा का अवसर मांगा था। 'एक्स' पर की अपनी पोस्ट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, 'दिल्ली वालों ने 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा कि...