प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज,संवाददाता। प्रयागराज डाक मंडल उसी दिन पार्सल पहुंचाने (डी 0 डिलीवरी) के मामले में पिछड़ता नजर आ रहा है। वर्ष 2024-25 में प्रयागराज डाक मंडल ने 88.08 प्रतिशत पार्सल उसी दिन पहुंचाए थे। वहीं सुलतानपुर डाक मंडल 92.80 प्रतिशत के साथ अव्वल आया था। डाककर्मियों कि कमी और कार्य क्षेत्र बड़ा होने के कारण प्रयागराज डाक मंडल डिलीवरी वितरण में पिछड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी प्रयागराज डाक मंडल की स्थिति में सुधार नहीं देखने को मिली। अब तक प्रयागराज मंडल केवल 84.67 प्रतिशत पार्सल ही उसी दिन वितरित कर सका है। इसके विपरीत सुलतानपुर डाक मंडल ने इस वर्ष भी अपनी कार्यक्षमता बनाए रखते हुए 90.28 प्रतिशत पार्सल उसी दिन वितरित किए हैं। डाक विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार प्रयागराज डाक मंडल में डाकिया के 228 पद स्...