रांची, जुलाई 13 -- झारखंड के 42 अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं में पास छात्र-छात्राएं 12वीं की पढ़ाई उसी संस्थान से कर सकेंगे। इन कॉलेजों में 11वीं के वैसे छात्र-छात्राएं जो फेल हो गये हैं, उन्हें नजदीकी प्लस टू स्कूल या इंटर कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने इसकी अनुमति दे दी है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अनुरोध पर राज्यपाल की अनुमति के बाद उनके अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने निर्देश जारी कर दिया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार, अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन पर रोक लग चुकी है। शैक्षणिक सत्र 2025-27 से इन संस्थानों में 11वीं में नया नामांकन नहीं लिया जाएगा। वैसे छात्र जो पूर्व से यहां नामांकित हैं और जो 11वीं का पाठ्यक्रम पूरा कर लिए हैं, उनके लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-26 तक 12वीं की पढ़ा...