खटीमा, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के खटीमा में सब्जी मंडी रेलवे लाइन की पटरी के पास झाड़ियों में प्लास्टिक के थैले में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में खटीमा में किराए पर रह रहे बुलंदशहर यूपी निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी महिला मित्र और एक अन्य व्यक्ति की मदद से शव को ठिकाने लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह उस रात नशे में थी और उसके कहने पर मैं उसे कमरे में ले गया था। कोतवाली खटीमा क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे एक नवंबर की रात रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में पीले रंग के एक कट्टे में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुनीता पत्नी आनंद तोमर निवासी पकड़िया थाना झनकईया जनपद ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मु...