चंदौली, फरवरी 3 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। अमर वीर इण्टर कॉलेज धानापुर के खेल मैदान पर रविवार को दूसरे दिन 54 वा जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 54वां आयोजन चल रहा है। जिसमें उसीया गाजीपुर और असम की टीम निर्धारित समय की समाप्ति तक 4-4 गोल के साथ बराबरी पर रही। किंतु पेनाल्टी शूट आउट में उसिया ने असम को 5-3 से परास्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया।सोमवार को दोपहर 12 बजे से कोलकाता और अम्बेडकर नगर के बीच मैच खेला जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शकील खान व शमशाद खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।साथ ही गेंद को किक लगाकर मैच को आरंभ कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहनवाज खान, तौहीद खान, इबरार खान, बाबू अली खान, सरफराज अहमद, अशोक कुमार, इमरान खान, जफरुद्दीन हाशमी मकुनी, न...