बदायूं, अप्रैल 29 -- ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक सोमवार को ब्लाक प्रमुख ममता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दो करोड़ 85 लाख रुपये के प्रस्ताव दिये। जिसमें सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव से कार्य कर रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्यरत है अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ दे रही है। कार्यक्रम के बाद दिव्यांगजनों को विधायक राजीव कुमार सिंह ने ट्राई साइकिल का वितरण किया, ट्राई साइकिल पाते ही दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर बीडीओ मनीष वर्मा, ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष रा...