बदायूं, अक्टूबर 3 -- ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर भदेली में नगर पंचायत उसावां की कान्हा गोशाला 21 बीघा में एक करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से विधायक राजीव कुमार सिंह भूमि पूजन कर निर्माण का शुभारंभ किया। कहा, छुट्टा गोवंश की नगर व आसपास क्षेत्रों में दिक्कत है इसलिए शासन स्तर पर प्रयास किया और गोशाला को मंजूरी दिलाई है। कहा कि जल्द ही गोशाला तैयार हो जायेगी और छुट्टा गोवंश को संरक्षित कर दिया जायेगा। जिसके बाद छुट्टा गोवंश की समस्या दूर हो जायेगी। गुरुवार को नगर पंचायत उसावां कान्हा गोशाला का विधायक राजीव कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बीमरपुर भदेली में पूजन कर आधारशिला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कान्हा गोशाला का प्रस्ताव शासन में भेजा गया था जिसको स्वीकृति दिलाने के बाद कार्...