बदायूं, अगस्त 26 -- उसावां। डंपर से कुचलर गोवंश की मौत के मामले में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने सोमवार को 10 सूत्रीय ज्ञापन दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपा। बजरंग दल की तरफ से छुट्टा गोवंश की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए भूसा एकत्र और भंडारा का कार्यक्रम रखा था। जिसमें एसडीएम भी शामिल हुये। यहां कार्यक्रताओं ने एसडीएम को बीती रात हुई घटना की जानकारी उन्हें दी। बेहतर व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि हादसे में मृत गाय के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा, अतुल गुप्ता,सुनील यादव,रत्न,सचिन,नन्हें,लाल सिंह,राहुल,नितिन और शिवांग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...