बदायूं, जनवरी 12 -- बदायूं। निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करने गए एक ही गांव के तीन मजदूरों के ऊपर अचानक दीवार गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग दौड़ पड़े। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उसहैत कस्बे में थाने से चंद कदम दूर पूर्वी दिशा में बन रहे एक मकान में हुआ। थाना क्षेत्र के ककरुआ गांव के रहने वाले सबदपाल (45) पुत्र सियाराम, अपने चचेरे भाई नन्हे 28 वर्ष पुत्र कुंवरपाल और गांव के ही रहने वाले सर्वेंद्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह के साथ सोमवार स...