बदायूं, सितम्बर 5 -- गजानन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का आज पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ। गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। यह विसर्जन यात्रा नगर में मुख्य बाजार, कालसेन बाबा मंदिर चौक, वाल्मीकि मंदिर चौराहे के बाद अस्तल मंदिर होती अटैना घाट पहुंची और पूजा अर्चना के साथ ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। धूमधाम से निकली विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं एवं भारी संख्या में महिलाओं ने गुलाल उडाकर विसर्जन यात्रा को और रसमय बना दिया।इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्रों ने भगवान जुलूस के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम में अमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजन गुप्ता, अतुल गुप्ता, विक्की भारद्वाज समेत तमाम लोगों ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...