बदायूं, जून 7 -- युवा मंच संगठन की मांग पर पार्थिक शरीर रखने के लिये चार फ्रीजर को उसहैत के चेयरमैन नवाब हसन व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयासों से स्वीकृत करजनता को समर्पित किया। चेयरमैन ने बताया कि जिस किसी को भी उसहैत में शव फ्रीजर की आवश्यकता हो तो वह हिंदू बस्ती में व्यापार मंडल मंत्री नरेश चंद्र गुप्ता एंव सुरेश सभासद वार्ड संख्या एक से व मुस्लिम बस्ती में बीच वाली मस्जिद एंव ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद में जाकर ले सकते हैं। इसको लेकर सभी उसहैत नगर वासियों ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह एवं नगर पंचायत के चेयरमैन नवाब हसन के इस कार्य को स्वागत योग्य बताकर आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर अलिलेश गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, कुलदीप सिंह, सोरन जाटव, मुकेश गुप्ता, मोती लाल गुप्ता, यतेंद्र, छवि गुप्ता, सुनिल वर्मा, पप्पू सागर, सुबो...