बदायूं, सितम्बर 2 -- उसहैत क्षेत्र के पुलिस चौकी नौली में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार 28 अगस्त की रात देवकली निवासी श्याम के घर की दीवार काटकर जेवर और नगदी समेत 50 हजार रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया गया। इसके अगले दिन 29 अगस्त की रात टिकरा निवासी ऋषिपाल सिंह के इंटर कॉलेज गेट पर बनी दुकानों में भी चोरों ने पीछे से नकब लगाया। दीवार मजबूत होने के कारण चोरी की वारदात सफल नहीं हो सकी। इसी क्रम में अजरऊ निवासी हसीना पत्नी स्व. साबुद्दीन के घर नकब लगाकर बीस हजार रुपये नकद और जेवर समेत करीब 50 हजार रुपये की चोरी हो गई। वहीं अजरऊ के ही महिपाल के घर चोर बहू के कानों से कुंडल खींच ले गए। इसके अलावा सोहनपाल के घर की पिछली दीवार काटकर भी जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। लगातार चार दिनों से पुलिस चौकी नौली क्षेत्र में हो रह...