बदायूं, अगस्त 10 -- उसहैत। गंगा नदी में नरौरा, बिजनौर, हरिद्वार डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से लगातार जलवृद्धि हो रही है। जिससे स्थिति भयाभय होती जा रही है। गंगा नदी का पानी गांवों में भर जाने से गंगा पार के गांवों का बदायूं से संपर्क कट गया है। आवागमन बंद भी बंद हो गया है। केवल मोटर वोट और नावें ही आवागमन का मात्र सहारा रह गयी हैं। गांव और खेतों में पानी भरे होने से स्थिति खतरनाक बनी हुई है। उसहैत क्षेत्र के रैपुरा, कदमनगला, सिठौली खाम, कमलैयापुर, बल्ले नगला, भकरी, बेहटी, असमया रफतपुर आदि गांवों में पानी भरने लगा है। वहीं लगातार पानी बढ़ने से हिम्मत नगर बझेड़ा, पटेनगला, कोनका नगला, चेतराम नगला, ग्योडी नगला, टिकाई खाम, देवकली खाम, नौली फतुआबाद खाम में भी बाढ का खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने लेखपाल रामप्रताप सिंह ने...