नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि आगे ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इतना ही नहीं उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से अपने रिश्ते सुधारने का भी आह्वान किया। अब्दुल्ला की यह टिप्पणी शुक्रवार रात नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके के बाद सामने आई। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने का आशंका है। एएनआई से बात करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने दिल्ली में हुए लालकिला कार विस्फोट और नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट का हवाला देते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि ऐसा कुछ (ऑपरेशन सिंदूर) नहीं होगा। इससे कुछ नहीं निकला। हम...