सीवान, अक्टूबर 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के मौके पर मंगलवार को हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग परशुराम धाम में कुंवारी कन्या पुजन का आयोजन किया गया। यह धार्मिक कार्य आचार्य विजय मिश्रा के आवास पर सम्पन्न कराया गया। वहीं आचार्य ने बताया कि नवरात्र में कुंवारी कन्याओं के भोजन कराने से पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि कन्याएं देवी का रूप होती हैं। पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं का पूजा करने, उन्हें वस्त्र, आभूषण आदि दान देने से मनुष्य का हर कष्ट दूर होता है। देवी प्रसन्न होती हैं और उस मनुष्य के सामने आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। आचार्य श्री राजू मिश्रा ने बताया कि वर्तमान परिवेश में व्रत रहने से ज्यादा फलदायी कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना तथा उनकी पूजा करना है। नवरात...