गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह। नववर्ष 2026 के मौके पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उसरी फॉल में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव के मार्गदर्शन में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में उसरी जल प्रपात में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। यहां पर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उसरी फॉल के आस-पास के गांव के स्थानीय युवकों को भी सुरक्षा के लिए पुलिस मित्र के रूप में लगाया गया है। पुलिस मित्रों को जैकेट, परिचय पत्र, विसिल आदि दिये गये हैं। 25 दिसंबर से ही उसरी जल प्रपात में पर्यटकों के आने का सिलसिला ...