गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उसरी जलप्रपात में बुधवार को चार युवक नहाने व सेल्फी के चक्कर में तेज बहाव में फंस गये। हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से मुफस्सिल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना लगभग दोपहर ढ़ाई-तीन बजे की है। युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगभग एक डेढ़ घंटे का समय लगा। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोला फकीरटोला निवासी मो. शानू, मो. आशिक, मो ख्वाहिश साह एवं रजनीकांत साह घुमने के लिए उसरी जलप्रपात गये थे। इसी दौरान चारों युवक नहाने और सेल्फी लेने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी के तेज बहाव में फंस गये। इसके बाद देखते ही देखते यहां अफरा-तफरी मच गयी। उसरी जलप्रपात में मौजूद पर्यटक और स्थानीय लो...