मऊ, दिसम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। बड़रॉव ब्लॉक की उसरी खुर्द ग्राम सभा में सामाजिक एकता और जागरूकता की मिसाल देखने को मिल रही है। अमिला-लाटघाट मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के पास स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार पूरी तरह जनसहयोग से किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की सरकारी निधि का उपयोग नहीं किया गया है। समय के साथ क्षतिग्रस्त हो चुकी प्रतिमा को संवारने का निर्णय ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से लिया। इसके बाद गांव के युवाओं, बुजुर्गों और समाजसेवियों ने मिलकर जिम्मेदारी संभाली और खुद आगे आकर कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों ने स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग दिया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान कर भी योगदान किया। प्रतिमा की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से ...