देवरिया, दिसम्बर 16 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर मंगलवार की सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा डाला। सीतापुर की एक कंपनी पीएसी के साथ टीम ने फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में प्रवेश किया। सुबह-सुबह छापा पड़ने से वहां हडकंप मच गया। विभाग के अधिकारी अभी अंदर बैठे हुए हैं और कंपनी के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो कंपनी के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल भी जप्त कर लिए गए हैं। छापा डालने अधिकारी अभी किसी से मिलने व जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। सुरौली थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया उसरा बाजार में फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शराब बनाने वाली फैक्ट्री संचालित होती है। इस फैक्ट्री में करीब 120 कर्म...