सीवान, नवम्बर 30 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के छोटका मांझा पंचायत स्थित उसरा टोला गांव में शनिवार की सुबह आग ने तबाही मचा दी। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक परिवारों की झोपड़ीनुमा बस्तियां आग की लपटों में घिर गईं और कुछ ही मिनटों में लाखों की सम्पत्ति राख में तब्दील हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल पड़े। आग लगने के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। मुन्ना चौहान, वीरेंद्र चौहान, सुरेंद्र चौहान, कृष्णा चौहान, रवीन्द्र चौहान और कलक्टर चौहान के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग में कपड़े, अनाज, बिस्तर, नगद रुपये, जरूरी कागजात और महिलाओं के गहने तक सब कुछ जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की ल...