खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाात जिले के उसराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की ठोकर से दंपती व उसक ा ए क बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान उसराहा के जवाहर कुमार, उसकी पत्नी विनीता कुमारी व बच्चा सावन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे लोग उसराहा से दिघौन जा रहे थे। इसी दौरान उसराहा से जैसे ही आगे बढ़ा तो उसके बाइक में एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...