आगरा, मई 22 -- जनपद में पड़ रही उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया है। दिन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व वायुमंडल में आद्रता बढ़ने से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में बुखार व सांस के रोगियों में कमी आई है। डायरिया के से पीड़ित 42 रोगी उपचार के लिए पहुंचे। बुधवार की सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवर व वायुमंडल में आद्रता की वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी का एहसास होने लगा था। उमस होने की वजह से दिन में कूलर की हवा भी लोगों को राहत नहीं दे रही थी। घरों में लगे कूलर व पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे थे। दोपहर बाद पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो हर रोज की तरह शहर की गलियों व बाजारों में सन्नाटा सा पसरने लगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गर्मी की वजह से रोगो...