शामली, जून 12 -- इस महीने में गर्मी का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। पिछले दो दिनों में गर्मी रिकॉर्ड दर्ज की गई। गुरूवार को मौसम का तापमान 41 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच जाने से सडकों पर आग बरस रही थी। लू के थपेडों लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। भीषण गर्मी से बचाव को लोग दिनभर घरों में ही रहकर समय बिता रहे है, जबकि जरूरी कामों से ही घरों सेे बाहर निकल रहे है। बाजारों में खरीदारी भी सुबह शाम की हो गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक तापमान और अधिक बढ़ने के आसार है। जिससे फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दो दिन तेज धूप निकलने से गर्मी का प्रकोप बढ जायेगा। जिसके बाद बारिश की उम्मीद है। गुरूवार को सवेरे से ही सूरज की तेज तपिश से लोग परेशान हो गए थे। धूप की तपिश इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था कि सूरज जमीन के नजदीक आ गया हो। मौसम का अध...