दरभंगा, दिसम्बर 25 -- पतोर थाना क्षेत्र के उसमा मठ में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने घर के सामने खेल रही बालिका को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। किशोरी की नाजुक हालत को देखते उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। उसकी पहचान मुकेश राम की पुत्री मिस्तिका कुमारी (11) के रूप में की गई है। बालिका के पिता ने बताया कि मिस्तिका घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया। तब तक उसके शरीर से काफी खून निकल चुका था। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...