भभुआ, मई 23 -- चावल जमा कराने के लिए पैक्स पर दबाव बनाता है जिला प्रशासन, होती है कार्रवाई एक उसना मिल से 10-12 पैक्स को टैग कर खरीदे गए धान की कराते हैं कुटाई ग्राफिक्स 146 पैक्स समितियां हैं कुल कैमूर जिले में 10 व्यापार मंडल भी करता है धान का क्रय (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में उसना मिल की काफी कमी है। जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एक उसना मील से 10 से 12 पैक्स समितियों को टैंग किया गया है। जानकार सूत्रों की माने तो प्रशासन द्वारा एक मिल से कई क्रय समितियों को टैंग किए जाने के कारण किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की मिलिंग सम पर नहीं हो पा रही है। मतलब उसना मील की कमी से क्रय समितियों द्वारा राज्य खाद्य निगम के पास समय पर चावल जमा नहीं हो पा रहा है। जबकि चावल जमा करने के लिए जिला प्रशा...