समस्तीपुर, जुलाई 19 -- समस्तीपुर। मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत जिले के स्कूलों में बच्चों के भोजन के लिए राज्य खाद्य निगम डीएम के निर्देश को दरकिनार कर उसना चावल की आपूर्ति नहीं कर अरवा चावल की आपूर्ति लंबे समय से कर रहा है। इसके कारण अरवा चावल को अधिक दिनों तक स्कूलों में सुरक्षित रखने में काफी दिक्कत हो रही है। वर्तमान में बरसात के समय में तो अधिक परेशानी है। बरसात में कीड़े लगने की अधिक संभावना रहती है। जबकि मध्याह्न भोजन योजना, बिहार का सख्त निर्देश है कि स्कूली बच्चों को हर हाल में साफ - सुथरे व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करना है। इस दौरान, प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्ट पर एमडीएम के डीपीओ, समस्तीपुर सुमित कुमार सौरभ ने मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत जिले के स्कूलों में अरवा चावल की आपूर्ति पर आपत्ति करते हुए राज्य खाद्...