नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- मिमोह भले ही मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। उनकी पहली फिल्म जिमी फ्लॉप हुई तो वह डिप्रेशन में आ गए थे। अब उन्होंने याद किया है कि उस वक्त सलमान खान ने उनका किस तरह से सपोर्ट किया था। मिमोह ने बताया कि अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी।सलमान ने की मदद मिमोह ने डिजिटल कमेंट्री में बताया, 'सलमान भाई ने मेरी बहुत मद की है। वह हमेशा साथ खड़े रहे। वह बड़े भाई की तरह हैं। वह डैड को बहुत प्यार करते हैं। सलमान भाई ने मेरे पिता को सलाह दी थी कि हमें पार्टनर फिल्म के साथ थिएटर में जिमी का ट्रेलर दिखाना चाहिए। उस वक्त पार्टनर रिलीज हो रही थी। जिमी टाइटल सोहेल खान ने दिया था।' इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गई थी जिससे मिमोह काफी डिप्रेस हो गए थे।टीजर के बाद लगा, बन गया स्टार मिमोह...