नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का अल्टीमेटम दे दिया था, इसके बाद से ही यहां अवैध रूप से रह रही पाक महिला सीमा हैदर के भी वापस जाने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब उनके वकील एपी सिंह का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने सीमा हैदर को भारत की बहू बताते हुए उसके साथ दया बरतने की बात कही है। सीमा के साथ सहानुभूति दिखाने की मांग करते हुए उनके वकील एपी सिंह ने कहा, 'सीमा जब पाकिस्तान में थी, तभी उसने हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद उसने नेपाल के साथ-साथ भारत में भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक भारतीय युवक से शादी कर ली। इसलिए, वह अब भारत की बहू बन चुकी है और लोगों को कुछ सहानुभूति दिखानी चाहिए।' आगे उन्हों...