पटना, जुलाई 22 -- पटना एम्स में पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉक्टर यजुवेंद्र साहू की मौत का मामला अब उलझता नजर आ रहा है। पटना एम्स के हॉस्टल नंबर-10 के कमरा नंबर-515 में छात्र की लाश मिलने के बाद से ही इस पूरे मामले पर सस्पेंस बना हुआ है। शुरू में यह कहा जा रहा था कि यजुवेंद्र साहू ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन अब उनके परिजनों का आरोप है कि पटना एम्स के छात्र यजुवेंद्र साहू को मानसिक तौर से प्रताड़ित किया गया था। परिजनों ने यजुवेंद्र साहू की मौत को साजिश बताते हुए पटना के फुलवारीशरीफ थाने में केस भी दर्ज करवाया है। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में गहन पड़ताल शुरू कर दी है। एम्स के छात्र यजुवेंद्र साहू के परिजनों ने एम्स के रिपोर्ट पर संदेह जताया था। जिसके बाद यजुवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में मजिस्ट्रेट की निगरानी और वीडियोग्राफी ...