नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सजा माफ होने के दावे का तलाल अब्दो महदी के परिवार ने खंडन किया है। साथ ही ग्रैंड मुफ्ती के दफ्तर की ओर से किए गए दावों का भी खंडन किया है। साथ ही तलाल के भाई ने निमिषा को जल्द सजा ए मौत दिए जाने की मांग की है। खबरें हैं कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी निमिषा की सजा माफ होने की खबरों का खंडन किया है। हालांकि, इसे लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, तलाल के भाई अब्दुल फतेह ने कहा, 'कुछ उपदेशक जो धर्म के नाम पर बात करने का दावा करते हैं, वो हमारी कीमत पर खुद के लिए हीरो जैसी झूठी धारणा बनाने के लिए आगे आते हैं।' उन्होंने कहा, 'तलाल का खून मोल भाव के बाजार में कोई बिकने वाली चीज नहीं बनेगा।' ग्रैंड मुफ्ती के दफ्तर के दावे पर उन्होंने कहा, 'किसने ...