रांची, जनवरी 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा के स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में एकदिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान के साथ शिविर में लगभग 115 लोगों की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं 180 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अपनी आंख की जांच कराई। कार्यक्रम का आयोजन शोणित फाउंडेशन के बैनर तले ऑर्किड ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं और शिविर के सफल संचालन में सहयोग करनेवाले लोगों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...