रांची, जून 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा रांची को भारतीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (आईआईआरएफ) द्वारा झारखंड के वेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में पहली रैंकिंग दी गई। जोनल स्तर पर छठे और नेशनल स्तर पर 66वीं रैंकिंग दी गई है। आईआईआरएफ देशभर के 1000 से अधिक संस्थानों जिसमें 300 से ऊपर विश्वविद्यालय, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से ऊपर बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिजाइन स्कूल, 50 ऑर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से उपर अंडरग्रेजुएट कॉलेज, बीबीए, बीसीए के लिए रैंकिंग करता है। आईआईआरएफ रैंकिंग विशेषज्ञों द्वारा ठोस विश्लेषण पर आधारित है और यह भारत की सबसे विविधतापूर्ण औक प्रमाणिक रैंकिंग मानी जाती है जिसे कॉर्पोरेट जगत में स्वीकार्यता प्राप्त है। विश्ववियालय ने पहली बार रैंकिंग के लिए अपना आवेदन भरा था और पहली ही बार में राज्य स्तर...