रांची, नवम्बर 8 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में शनिवार कोनव-प्रवेशित पीएचडी शोधार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शोधार्थियों को विवि के अनुसंधान वातावरण, शैक्षणिक अपेक्षाओं तथा डॉक्टोरल अध्ययन की प्रक्रियाओं से परिचित कराना था। कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने कहा कि ज्ञान-विस्तार और सामाजिक विकास में अनुसंधान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने शोधार्थियों से अनुसंधान कार्य को निष्ठा, जिज्ञासा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया। अगले चरण में प्रो अरविंद हंस ने विवि का परिचय और शोधार्थियों की भूमिका विषय पर सत्र में अंतर्विषयी सहयोग और संस्थागत अनुसंधान लक्ष्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ आमिर खुसरू अख्तर ने कोर्स वर्क, शोध प्रस्ताव विकास और थिसिस मूल्यांकन के चरण...