रांची, अक्टूबर 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के फार्मेसी विभाग ने इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन झारखंड राज्य शाखा के सहयोग से शुक्रवार को करेंट गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (सीजीएमपी) दिवस का आयोजन किया। अतिथि के रूप में डीन अकादमिक प्रो बीएन सिन्हा, प्रो संजीब कर, स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो एल राजेश पात्रो, डॉ रोजालिनी सामंता मौजूद थे। मुख्य वक्ता मनोज टगोरी ने अपने 17 वर्षों के सिप्ला, यूएसए में कार्यानुभव को साझा करते हुए वैश्विक गुणवत्ता मानकों और औषधि निर्माण में नियामक अनुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समन्वयन साक्षी वर्मा संचालन तिशा पाल और भाव्या भारती ने किया। समापन सत्र में औषधीय उत्पादों की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने मे सीजीएमपी अनुपालन के महत्व पर बल दिया गया। विवि...