रांची, नवम्बर 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रकोष्ठ द्वारा 'रिद्म्स ऑफ इंडिया' कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ की संयोजक अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध वायलिन वादक स्मिता दुर्गा शर्मा ने तबला वादक प्रदीप भट्टाचार्य के साथ मिलकर शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने पारंपरिक और समकालीन भारतीय धुनों का प्रदर्शन किया, जिससे छात्र भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुंदरता से परिचित हुए। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को भारत की कलात्मक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार मिश्र, डीन एकेडेमिक्स प्रो बीएन सिन्हा, सभी संकाय सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...