रांची, अक्टूबर 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में 'भविष्य के नेतृत्व का संवर्धन, समीक्षा और चिंतन विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ आमिर खुस्रू अख्तर और डॉ अरविंद हंस ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में प्रो-वीसी प्रो. मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिवप्रताप वर्मा, डीन अकादमिक्स प्रो. बीएन सिन्हा और कैम्पस डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार मिश्र ने हिस्सा लिया। सत्र के दौरान नवाचार, वित्तीय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और संस्थागत विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि अच्छे नेतृत्व के लिए सहयोग की भावना, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और अनुकूलनशीलता जैसे गुण जरूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...