रांची, अप्रैल 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में नवप्रवेशित शोधार्थियों के लिए पीएचडी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार, इंजीनियरिंग, कंप्यूटिंग एवं आईटी, व्यवसाय प्रबंधन एवं वाणिज्य, कृषि, स्वास्थ्य विज्ञान और विधि अध्ययन के 47 शोधार्थियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने उच्च गुणवत्ता वाले शोध को बढ़ावा देने पर बल दिया और शोधार्थियों को प्रभावशाली, नैतिक और समाजपयोगी अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया। डीन फैकल्टी डॉ अरविंद हांस द्वारा विवि की दृष्टि, अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र और उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराया। डॉ आमिर खुसरो अख्तर ने पीएचडी कार्यक्रम की संरचना और शोध प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...