रांची, अगस्त 11 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि उषा मार्टिन विवि में फार्मेसी विभाग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, फिजियोथेरेपी विभाग तथा नर्सिंग स्कूल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चार दिनी दीक्षारंभ कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विवि की शैक्षिक संस्कृति, सुविधाओं और मूल्यों से परिचित कराना है। कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक, प्रो-वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार मिश्र तथा डीन एकेडमिक्स प्रो बरिज एन सिन्हा ने दीप जलाकर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को विवि की दृष्टि, उत्कृष्टता और छात्र-केंद्रित पहल से अवगत कराया। स्वागत संबोधन डॉ रूपा कुमारी ने किया। अगले तीन दिनों में शारीरिक प्रशिक्षण, योग सत्र, ईआरपी प्रणाली की जानकारी, पुस्तकालय परिचय, खेल गतिविधियां आदि से अवगत कराया जाएगा। मौके पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ ज...