रांची, नवम्बर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय (यूएमवी) के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के छात्रों द्वारा निर्मित दो महत्वपूर्ण वृत्तचित्रों 'द फॉरगॉटन फिशरमेन' और 'नीर गाथा' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता मेघनाद मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक, प्रो. वीसी प्रो मिलिंद और रजिस्ट्रार डॉ शिवप्रताप वर्मा शामिल थे। वृत्तचित्रों का सार पहला वृत्तचित्र, 'द फॉरगॉटन फिशरमेन', गेतलसूद डैम के पास रहनेवाले नायक समुदाय के जीवन और आजीविका पर केंद्रित है। इसके निर्माण में फिल्मकार बीजू टोप्पो ने मार्गदर्शन किया। दूसरा वृत्तचित्र, 'नीर गाथा' झारखंड के प्रसिद्ध झरना जोन्हा, हुंडरू फॉल, दशम और सीता फॉल की प्राकृतिक सुंदरता के साथ उनसे जुड़ी...