रांची, नवम्बर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा में वार्षिक टेक फेस्ट मार्टिनोवेशन-2025 का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो-वाइस चांसलर प्रो डॉ मिलिंद, डीन एकेडमिक्स प्रो. बीएन सिन्हा, रजिस्ट्रार शिव प्रताप वर्मा, कैंपस डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा और परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ नगमा खातून और डॉ अभिषेक पांडेय मौजूद थे। इस आयोजन में बीआईटी सिंदरी, एनआईटी जमशेदपुर, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज समेत देश भर के 15 से अधिक प्रमुख संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस फेस्ट का संचालन बीटेक (सीएसई) अंतिम वर्ष के छात्रों के नेतृत्व में हुआ। मार्टिनोवेशन के तहत 20 से अधिक तकनीकी और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। विशेषज्ञों ने ...