रांची, अक्टूबर 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, अनगड़ा में डीन अकादमिक प्रोफेसर बीएन सिन्हा ने एक व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान 'अनुसंधान एवं विकास परियोजना लेखन और वित्त पोषण एजेंसियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने की प्रक्रिया विषय पर था। इसका मकसद शिक्षकों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को शोध प्रस्ताव तैयार करने और भेजने का तरीका बताना था। कार्यक्रम में प्रो-वीसी प्रो. मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिव प्रताप वर्मा, कैंपस डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार मिश्र और डॉ लीना श्रीवास्तव मौजूद थे। प्रो. सिन्हा ने शोध परियोजना लेखन की प्रक्रिया को क्रम से समझाया। उन्होंने विचार निर्माण, साहित्य समीक्षा, कार्यप्रणाली, बजट निर्धारण और मूल्यांकन के मानदंडों पर बात की। उन्होंने अपने अनुभवों से व्यावहारिक सुझाव भी दिए। वहीं प्रमुख राष्ट्री...