रांची, सितम्बर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के यूबीए सेल द्वारा शनिवार को पंचायत सचिवालय अनगड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। विवि का पारा मेडिकल विज्ञान विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर को सहयोग किया। शिविर में आसपास के गांव के 50 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसका उद्घाटन अनगड़ा की मुखिया सीमा देवी ने की। सीमा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सा परामर्श और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन यूबीए समन्वयक डॉ लोपामुद्रा सत्पथी और यूबीए सदस्य संगीता कुजूर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...