मथुरा, नवम्बर 7 -- समाजसेवा और न्याय के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता उषा सोलंकी को विश्व हिन्दू महासंघ मातृशक्ति संगठन का उत्तर प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनके इस मनोनयन से संगठन की महिला इकाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में महिलाओं से जुड़े मामलों को मजबूती मिलेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। आज उषा सोलंकी का मातृशक्ति संगठन की कई पदाधिकारी महिलाओं ने बद्रीनाथ मंदिर भूतेश्वर पर स्वागत कर हर्ष जताया। खुशी जताने वालों में दीप्ति त्रिपाठी, प्रिया त्यागी रजनी चौधरी, अंजू मकीजा, राज भाटिया,मधू तोमर, लक्ष्मी शर्मा, पूजा बृजवासी, बिमला पांडे, मीरा, रुचि द्विवेदी, रुचि अग्रवाल, दीपिका,सन्दीप कौर, सविता कुलश्रेष्ठ, रजनी कुलश्रेष्ठ, सीमा मिश्रा, रजनी भट्ट, अंजू गौतम,रेखा...