नई दिल्ली, अगस्त 19 -- उषा नाडकर्णी टीवी का जाना-माना नाम हैं। पवित्र रिश्ता शो से वह अपनी पहचान घर-घर बना चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऑडिशन लेने वालों पर गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने कुछ पुराने अनुभव बताए कि कैसे वह ऑडिशन लेने वालों को सुनाकर आ चुकी हैं। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय का जिक्र किया और बताया कि कहकर आई थीं कि वह फालतू ऑडिशंस नहीं देतीं।रिजेक्ट की ऑडिशन की कॉल उषा पिंकविला से बातचीत बोलीं, 'आजकल ये ऑडिशन का चलन हो गया है। मैं प्रोडक्शन का नाम नहीं लेना चाहती लेकिन हाल ही में मेरे पास एक रोल के लिए कॉल आई थी। उन्होंने ऑडिशन के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। मैं बीते 78 साल से क्या कर रही हूं जो तुम्हें अब मेरा ऑडिशन चाहिए? गली बॉय के समय भी ऐसा हुआ था।'ऑडिशन में भड़कीं उषा उषा ने बताया कि गली बॉय के लिए उन्हें ए...