पाकुड़, दिसम्बर 23 -- उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन जयंती पाकुड़िया, एक संवाददाता। उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वंदना कक्ष में प्रधानाचार्य के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता, ओंकार, भारत माता और रामानुजन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। साथ ही वंदना कक्ष में श्री रामानुजन के बारे में भैया-बहनों ने भाषण दिया। प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने बच्चों को उनके जैसे महान गणितज्ञ बनने का आशीर्वाद दिए। तत्पश्चात सभी कक्षा का गणित दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। इस दौरान सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। प्रथम और द्वितीय आने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया जाना है। गणित दौड़ के बाद कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के भैया बहनों के...