लखीसराय, नवम्बर 12 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि । देश के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़हिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र, डीईओ यदुवंश राम, प्राचार्या डॉ किरण कुमारी, पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अबुल कलाम आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं शताब्दी साहित्य की प्रति देकर किया गया। शिक्षक पीयूष कुमार झा के संचालन में इस अवसर पर विद्यालय के 165 मैट्रिक परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया और सफलता के टिप्स दिए। डीएम ने कहा कि ...