मोतिहारी, अगस्त 4 -- पताही (निसं) । पताही प्रखंड के श्री श्याम सुंदर पाठक उच्च विद्यालय बखरी के शिक्षक दिनेश यादव को जून 2025 का टीचर ऑफ द मंथ घोषित करते हुए प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र दिया गया है। यह सम्मान शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के उपयोग तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास में बेहतर योगदान के लिए दिया जाता है। शिक्षक दिनेश यादव पारंपरिक शक्षिण के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही वे समूह चर्चा, ऑडियो - विजुअल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं। इससे छात्रों को समझने में आसानी होती है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, शिक्षक अभयनंदन पांडे, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेश प्रसाद राउत, सुशीला कुमारी सहित समस्त शिक...